बिहार विधान परिषद के सभागार में मनाई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती

पटना. आज कौटिल्‍य और बिहार यॉंग थिंकर्स फोरम के द्वारा अरुण जेटली की जयंती बिहार विधान परिषद के सभागार में मनाई गई। इस दौरान बिहार विधान परिषद के माननीय कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें याद किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटी-कोटी नमस्‍कार किया और ईश्‍वर से और भारत मॉं से प्रा‍र्थना किया कि इस तरह के सपूत बार-बार इस धरती पर आये और हमलोगों को गौरवांवित होने का मौका दे।

इस अवसर पर बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, माननीय सदस्‍य डॉ. संजय पासवान, माननीय सदस्य देवेश कुमार, संजीव जी, कवीर के लोग, कौटिल्‍य एवं बिहार यँँग थिंकर्स फोरम के सदस्‍य और परिषद के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।