पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी ने वर्तमान सांसद को दिखाया आईना, कहा मेरे कार्यकाल में हुए दर्जनों बड़े काम

DARBHANGA : दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पिछले दिनों जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि झूठी बयानबाजी से नहीं धरातल पर मेहनत करने से विकास होता है। 


उस बयान पर पलटवार करते हुए फातमी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में दरभंगा में दर्जनों बड़े काम हुए। जिसमे बिहार के अंदर दो केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार में 450 कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जिसमें दरभंगा के 18 प्रखंड में 18 कस्तूरबा गांधी स्कूल खोलने का काम किया। 

इसके अलावा इग्नू का रीजनल सेंटर, मानु का रीजनल सेंटर, दरभंगा के अंदर में पासपोर्ट ऑफिस सहित जिला को विकसित करने के लिए कई काम को मैंने किया। मैं वर्तमान भाजपा सांसद से पूछना चाहता हूं कि आपने कौन सा विकास का काम किया है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट