बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हड़कंप, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग की टीम

औरंगाबाद में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हड़कंप, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग की टीम

AURANGABAD : कोरोना के बाद दुनियाभर के लिए दहशत का कारण बनने वाले मंकी पॉक्स का अब बिहार के औरंगाबाद में भी खतरा मंडराने लगा है। जिले में मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मामला मिलने से सनसनी फैल गयी है। 


सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिल्ली से लौटे कुटुम्बा के एक गांव के व्यक्ति में मंकी पॉक्स के संदिग्ध लक्षण दिखे है। उस व्यक्ति को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। 

गांव में मेडिकल टीम भेजकर संदिग्ध मरीज के रक्त का नमूना लेकर जांच के लिए पटना के सरकारी लैब को भेजा गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। 

फ़िलहाल संदिग्ध मरीज के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री है और मंकी पॉक्स के लक्षण उसमें दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है, इसलिए उस व्यक्ति को आइसोलेशन में रखकर उसपर नजर रखी जा रही है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Suggested News