बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चार दिवसीय छठ व्रत संपन्न : व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्ध्य, खत्म किया 36 घंटे का उपवास

चार दिवसीय छठ व्रत संपन्न : व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्ध्य, खत्म किया 36 घंटे का उपवास

SASARAM : लोक आस्था के महापर्व के आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महान छठ व्रत संपन्न हो गया। उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोग छठ घाटों की ओर प्रस्थान कर गए हैं तथा बहुत से लोग सुबह सवेरे ही छठ घाट पर पहुंच गए हैं। 

पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ आज समाप्त हो जाएगी। सासाराम के दुर्गा कुंड, नहर घाट, सूर्य मंदिर घाट, लालगंज नहर घाट सहित विभिन्न घाटों पर पूजा की गई। 

इस दौरान सभी घाटों पर पुलिस की चुस्त सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। वहीं स्वंयसेवी संगठनों की तरफ से व्रतियों के लिए दूध और चाय की व्यवस्था की गई। इस दौरान युवक युवतियां भी आकर्षक परिधान में नजर आई।

Suggested News