बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चार दिनों बाद समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड पर परिचालन शुरू, यात्रियों में ख़ुशी की लहर

चार दिनों बाद समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड पर परिचालन शुरू, यात्रियों में ख़ुशी की लहर

SAMASTIPUR : पिछले दिनों समस्तीपुर में हुई तेज बारिश की वजह से बागमती नदी का जलस्तर बढ़ गया था. इससे समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर - दरभंगा रेल लाइन पर हायाघाट स्टेशन से सटे रेल पुल संख्या 16 पर नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर था. 

पानी के रेल पटरी को छूने के कारण विगत 4 दिनों से इस रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद था. इस वजह से समस्तीपुर से दरभंगा की ओर आने जाने वाले सभी ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. 

बागमती नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद शुक्रवार को 4 दिनों के इंतजार के बाद रेल परिचालन शुरू होने की घोषणा की गयी. आज इस रेलमार्ग की जांच की गयी. रेलवे की इस घोषणा से यात्रियों में खुशी देखी जा रही है. 

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीआरएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड के पुल संख्या 16 पर इंजिन ट्राईल लिया गया है और अब परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा.

समस्तीपुर से प्रवेश कुमार सोनी की रिपोर्ट

Suggested News