बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेटियों को फ्री शिक्षा के दावे की खुली पोल, पीजी में नामांकन के बाद अब मेंटनेंस के नाम पर वसूली, विरोध में उतरा छात्र जदयू

बेटियों को फ्री शिक्षा के दावे की खुली पोल, पीजी में नामांकन के बाद अब मेंटनेंस के नाम पर वसूली, विरोध में उतरा छात्र जदयू

गया। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार बिहार में बेटियों को पीजी तक मुफ्त पढ़ाई कराने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ गया के मगध यूनिवर्सिटी के गया कॉलेज में जमकर सरकार की योजना की माखौल उड़ाया जा रहा है। यहां छात्राओं से पहले पीजी में मुफ्त में पढ़ाई कराने की बात कहकर नामांकन कराया गया और अब हर छात्र से छह से सात हजार रुपए कॉलेज मेंटनेंस के नाम जमा करने का फरमान जारी कर दिया गया है। गया कॉलेज में चल रही मनमानी के खिलाफ छात्र जदयू ने विरोध शुरू कर दिया है। 

शुक्रवार को कॉलेज के फैसले को लेकर  गया कॉलेज गया में छात्र जदयू के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रण का पुतला दहन किया गया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव यश वर्मा और उत्तम कुशवाहा ने बताया किआज मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया यश वर्मा ने बताया कि बिहार सरकार की योजना है की लड़कियों की पढ़ाई पीजी तक मुफ्त होनी चाहिए लेकिन मगध विश्वविद्यालय के द्वारा सारे कॉलेजेस में जबरन पैसा लिया जा रहा है।  करीब ₹7000 कॉलेज वसूल रही है साथ ही बताया कि 2 महीना पहले नामांकन जीरो रुपया पर होता है फिर उसके 2 महीने के बाद उसे जबरन पैसा वसूला जा रहा है। 

 यश वर्मा ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ लड़कियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सही समय  पर विश्वविद्यालय के द्वारा ना एग्जाम, नहीं रिजल्ट, नाही क्लास दिया जाता , मगध विश्वविद्यालय छात्रों को भविष्य बर्बाद कर रही है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर छात्र जदयू के, अनीश कुमार, प्रेम प्रकाश हिमांशु कुमार, अंकित, जयप्रकाश, मानस, पवन , आनंद ,सौरभ ,राहुल रंजीत ,गौतम, राकेश ,सुधीर , अभिषेक,अजय, पवन ,समेत अन्य जदयू कार्यकर्ता रहे उपस्थित,


Suggested News