बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बड़ा हादसा टला, सहरसा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, ट्रेन परिचालन बाधित

बड़ा हादसा टला, सहरसा में मालगाड़ी हुई बेपटरी, ट्रेन परिचालन बाधित

SAHARSA: सहरसा में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इसकी वजह से सहरसा-कटिहार रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन और सहरसा-मानसी रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है। विभिन्न स्टेशनों पर फंसी इलेक्ट्रिक इंजन लगकर पहुंची ट्रेनों को सहरसा से डीजल इंजन भेजकर चलाने की व्यवस्था बहाल करने में रेल अधिकारी जुट गए हैं। 

बताया जा रहा है कि गिट्टी खाली कर लौटी 54 बोगी वाली मालगाड़ी सहरसा स्टेशन से दिन के 12.45 बजे खुली। जैसे ही यह सहरसा यार्ड से बैजनाथपुर जाने के लिए चली 98.9 किमी पास तेज रफ्तार के कारण उछाल मारते हुए बेपटरी हो गए। एक बोगी का सभी आठ चक्का और दूसरी बोगी का चार चक्का कुल 12 चक्का पटरी से उतर गया। एक चक्का पूरी तरह से बाहर निकल पटरी के बगल में जाकर गिरा। एक बिजली पोल और ओवरहेड तार इंजन की गाड़ी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।

 सहरसा-मानसी और सहरसा-कटिहार रूट में जगह-जगह ट्रेनें फंसी हुई है। हालांकि ट्रेन परिचालन को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे अधिकारी ने कहा है कि जल्द ही इस रुट पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु कर दिया जाएगा।


Suggested News