बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बार-बार सिम बदलने की झंझट खत्म, एक नाम पर ले सकते हैं 18 मोबाइल नंबर, जानिए कैसे

बार-बार सिम बदलने की झंझट खत्म, एक नाम पर ले सकते हैं 18 मोबाइल नंबर, जानिए कैसे

जी हां, यह खबर खासकर वैसे लोगों के लिए है जो कई नंबर रखना चाहते हैं लेकिन सिम नहीं बदलना चाहते। पोर्टबिलिटी के चक्कर में भी नहीं पड़ना चाहते। बिना सिम बदले एक ही नाम पर वो 18 मोबाइल नंबर ले सकते हैं। पहले केवल 9 मोबाइल नंबर रखने की सुविधा थी। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन-सा यंत्र आ गया है जिसके जरिए यह सब संभव है, तो हम आपको बता दें कि टेलिकॉम डिपार्टमेंट लोगों को ई-सिम देगी, जिससे ये सारी सुविधाएं आप उठा सकते हैं। एक व्यक्ति अपने नाम पर 18 मोबाइल नंबर ले सकता है। साथ ही पोर्टबिलिटी के दौरान भी उसे अपने सिम को बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। भारत सरकार ने ई-सिम तकनीक को मंजूरी दे दी है। सबसे खास बात यह है कि फिलहाल ई-सिम तकनीक का इस्तेमाल रिलांयस जियो और एयरटेल एपल वॉच के जरिए किया जा रहा है।

FREQUENT-CHANGE-OF-SIM-YOU-CAN-TAKE-A-NAME-ON-18-MOBILE-NUMBER-KNOW-HOW2.jpg
ई-सिम का प्रयोग करनेवालों को सिम बदलने की जरुरत नहीं होगी बल्कि यह सॉफ्टवेयर आधारित सिम होगा। अभी केवल स्मार्टवॉच में आप ई-सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि जल्द ही स्मार्टफोन में भी इसके फीचर उपलब्ध होंगे। ई-सिम को इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल कहा जाता है। यह टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर के जरिए काम करती है। 2016 से ये टेक्नोलॉजी काम कर रही है। जल्द ही लोग स्मार्टफोन में इस तकनीक का इस्तेमाल कर पायेंगे। इसके जरिए एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर में भी स्विच करने में आसानी होगी। ई-सिम टेक्नोलॉजी के जरिए स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप भी काफी बढ़ जायेगा। इसके अलावा यूजर्स को पोर्टबिलिटी के लिए सात दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  

Suggested News