बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यात्री ध्यान दें! 15 अगस्त से बदलने वाला है रेलवे का टाइम टेबल

यात्री ध्यान दें! 15 अगस्त से बदलने वाला है रेलवे का टाइम टेबल

N4N desk: 15 अगस्त को देशभर में रेलवे के टाईमटेबल बदलने वाले है। नई समय सारिणी लागू होने के बाद इनके गंतव्य तक पहुंचने के समय में दो घंटे तक की कमी आएगी। समय सरणी की नयी सूचि 13 अगस्त को पब्लिश कर दी जाएगी। नयी समय सरणी 14 अगस्त की रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। आईआरसीटी  टिकट ले चुके यात्री को अलर्ट देना शुरू कर दिया है। इन्हें मैसेज भेजा जा रहा है कि 15 अगस्त से टाइम टेबल चेंज होना है। यात्री सफर शुरू करने से पहले जानकारी ले कर ही निकले।

भारतीय रेल में अभी तक पहली जुलाई से रेलवे की नई समय सारिणी लागू करने का प्रचलन है। देरी होने पर पिछले कुछ सालों से पहली अक्टूबर तक समय सारिणी जारी की जाती रही है। सारिणी में नई ट्रेनों का संचालन और वर्तमान ट्रेनों का समय निर्धारित किया जाता है। किस ट्रेन के स्टॉपेज कम या ज्यादा किए गए हैं, इसकी जानकारी भी इसमें होती है।

खबरों की माने तो नई समय सारिणी लागू होने के बाद भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 95 मिनट पहले पहुंच जाएगी। वहीं गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल अपनी 2330 किलोमीटर की यात्रा 115 मिनट पहले पूरा कर लेगी। 1929 किलोमीटर का सफर तय करने वाली गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की यात्रा 95 मिनट पहले पूरी हो जाएगी। रेलवे ने स्टेशनों पर ठहराव का वक्त भी कम किया जा रहा है। इसी तरह कम आवाजाही वाले स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं ठहरेगी। लाइन और आधारभूत संरचना की बेहतरी, स्वचालित संकेतक और 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दूरी तय करने वाले नए लिंके-हॉफमेन बुश कोचों से ट्रेन तेजी से गंतव्य तक पहुंच सकेगी।



Suggested News