बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर की नारेबाजी

कटिहार में बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर की नारेबाजी

KATIHAR : बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन इलाकों में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप है. लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्हें खाना नसीब नहीं हो रहा है. कई लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर जा चुके है. राज्य सरकार की ओर से दी जा रही राहत कम पड़ रही है. 

इसे भी पढ़े : गांधी जयंती पर नवादा कारा मंडल की अनोखी पहल, महात्मा गाँधी पर लिखी पुस्तक देकर दो कैदियों को किया रिहा

सरकार की इस लापरवाही से लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इस मामले को लेकर कटिहार में बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर दिया. मनिहारी के चरवाहा विद्यालय टोला के इन बाढ़ पीड़ितों ने कटिहार-मनिहारी रोड को जाम किया. इस मौके पर उन्होंने बाढ़ राहत शिविर चलाने की मांग की. उन्होंने कहा की उनके घर से राहत शिविर काफी दूर है. 

इसे भी पढ़े : सरकारी अस्पताल में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, स्टोर में मिली कई कार्टून एक्सपायरी दवाएं

जहाँ जाने के लिए गहरा पानी पार करना पड़ता है. खासकर बच्चों को वहाँ जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने चरवाहा टोला के पास ही राहत शिविर चालू करने की मांग की. इस मांग को लेकर उन्होंने कई घंटों तक सड़क जाम किया. उनके विरोध से कटिहार-मनिहारी सड़क पर हज़ारों वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. हालांकि बाद में बीडीओ के समझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News