बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गाड़ियों का ठहराव एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर धमहरा घाट स्टेशन पर धरना का आयोजन, शीघ्र गाड़ियों का ठहराव हो नहीं तो रेल रोको अभियान चलाया जाएगा

गाड़ियों का ठहराव एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर धमहरा घाट स्टेशन पर धरना का आयोजन, शीघ्र गाड़ियों का ठहराव हो नहीं तो  रेल रोको अभियान चलाया जाएगा

खगड़िया: धमहराघाट स्टेशन पर रेल से संबंधित विभिन्न छ: सुत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनकारी की मांग है अगर समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं होता है तो आन्दोलन को तेज किया जायेगा, उक्त बातें धमहराघाट स्टेशन पर रेल से संबंधित विभिन्न छ: सुत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दे रहे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रोहियार पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता एवं जनवितरण प्रणाली जिला संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की धमहराघाट स्टेशन से महज कुछ ही दुरी पर शक्तिपीठ माँ कल्यानी की मंदिर है.

जहां हजारों श्रद्धालुओं मंदिर में मां कल्यानी के दर्शन के लिए आते हैं, साथ ही साथ यह क्षेत्र कोशी फरकिया क्षेत्र है, आवागमन का सुविधा रेलगाड़ी छोड़कर अन्य संसाधन का नहीं हैं, ऐसे परिस्थितियों में कोरोना काल में रेल प्रशासन द्वारा रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है, अगर जो भी एक्सप्रेस गाड़ी चल रही उसका ठहराव नहीं किया गया, जहां इस क्षेत्र के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, अगर रेल प्रशासन शीघ्र गाड़ियों का ठहराव नहीं करती है तो रेल रोको अभियान चलाकर चक्का जाम कर दिया जायेगा. रेल उपभोक्ता पुर्वोत्तर संघर्ष समिति के संयोजक सुभाषचन्द्र जोशी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की रेल प्रशासन को तुरंत धमहराघाट स्टेशन पर सभी गाड़ियों का ठहराव करें, वरना लोग प्रर्दशन पर उतारू हो जायेगें.

Suggested News