बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना जाँच में गलत नाम पता दिया दिया तो खैर नहीं, 12 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कोरोना जाँच में गलत नाम पता दिया दिया तो खैर नहीं,  12 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

MUZAFFARPUR : जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है. यहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 के पार पंहुच गया है. वहीं कोविड-19 से संबंधित जिले के सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच एवं सभी पीएचसी में जांच  की जा रही है. 

जांच कराने के क्रम में कुछ ऐसे व्यक्ति भी सामने आए हैं. जिन्होंने अपना सेंपलिंग देते समय गलत एड्रेस दर्ज कराया था. जिसके कारण बाद में जब उनको ट्रेसिंग की गई तो वे बताए गए पते पर नहीं मिले. इससे मेडिकल टीम को कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ता है. 

ऐसे 12 व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें से छह व्यक्ति मोतीपुर, दो मुरौल, एक कांटी, दो सकरा और एक साहिबगंज से संबंधित है. सैंपलिंग देते समय गलत नाम पता बताने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

ऐसे व्यक्ति जो अपना सेंपलिंग दे रहे हैं. वे अपना सही नाम पता दर्ज कराएं. 

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News