बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बारिश होने से बढ़ा गंडक नदी का जलस्तर, गोपालगंज के निचले हिस्से में घुसा बाढ़ का पानी

बारिश होने से बढ़ा गंडक नदी का जलस्तर, गोपालगंज के निचले हिस्से में घुसा बाढ़ का पानी

GOPALAGANJ : बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में जोरदार बारिश होने से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है. बिहार की नदियाँ उफान पर है. जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गोपालगंज में भी बारिश के पानी से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है. 

जिससे  गोपालगंज सदर प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बताया जा रहा है की जगिरी टोला पंचायत के कई सडकों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. 

जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. लोग जान जोखिम में डाल कर पानी पार कर रहे है. लोगों ने प्रशासन से सुविधा देने की मांग की है. जिसके बाद गोपालगंज के निचले हिस्से में दो सरकारी नावों का परिचालन शुरू कराया गया है. 

हालाँकि अब दुसरे गाँव के लोग भी दशहत में है. हालाँकि कई इलाकों में तटबंधों को दुरुस्त कराया गया है.  

गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Suggested News