बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गणतंत्र दिवस के मौके पर गाँधी मैदान में निकलेंगी 10 झांकियां, जानिए कैसी है तैयारी

गणतंत्र दिवस के मौके पर गाँधी मैदान में निकलेंगी 10 झांकियां, जानिए कैसी है तैयारी

PATNA : 26 जनवरी को  ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का सफल एवं सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम, एसपी, डीडीसी सहित उच्चाधिकारियों की  टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारी का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रत्येक कार्य के सुव्यवस्थित संपादन हेतु अलग- अलग टीम गठित करने तथा दायित्व का निर्धारण कर प्रतिदिन फॉलोअप करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया. 

10  झांकियों की होगी गांधी मैदान में प्रस्तुति 

1. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप.

 2. पर्यटन निदेशालय द्वारा वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटक स्थल.

3. भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू टावर बिहार

4. कृषि विभाग द्वारा बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020  

5. शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षा -वक्त की जरूरत 

6. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जब तक दवाई नहीं तब तक ढीलाई नहीं. 

7. महिला विकास निगम एवं जीविकाद्वारा सशक्त महिला. 

8. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म.

9. जल संसाधन विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा हर खेत को पानी. 

10. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना एवं उद्योग विभाग द्वारा आत्म निर्भर बिहार. 



इन झांकियों को बेहतर रूप में ससमय तैयार करने तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु उप विकास आयुक्त पटना रिची पांडे को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्माणाधीन झांकी की तैयारी का निरीक्षण करने तथा विभागों के साथ बैठक कर झांकी की. शत प्रतिशत एवं गुणवत्ता पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने गांधी मैदान में झांकी  की सफल प्रस्तुति कराने हेतु तीन टीमों का गठन करने का निर्देश दिया. 

24 जनवरी को होगा  पूर्वाभ्यास  एवं  अधिकारियों की ब्रीफिंग

गणतंत्र दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर होगा. इस अवसर पर परेड में शामिल होनेवाली टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू है. 24 जनवरी को गांधी मैदान में फुल ड्रेस कोड रिहर्सल होगा. परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआईएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड,  एनसीसी, आर्मी, स्काउट, फायर ब्रिगेड आदि की टीमें शामिल होंगी. इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर हैं. 

समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारी 

प्रमंडलीय आयुक्त ने गांधी मैदान के भीतर एवं बाहर विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. इसके लिए गांधी मैदान के परिसर में तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर भी पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी  एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग 24 जनवरी को गांधी मैदान में की जाएगी. 

कोरोना योद्धाओं के ससम्मान बैठाने की होगी अलग दीर्घा 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव में कोरोना योद्धाओं के अमूल्य योगदान को देखते हुए समारोह में ससम्मान बैठने हेतु उनके लिए अलग दीर्घा का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए 75 कोरोना योद्धाओं की सूची तैयार की गई है. साथ ही समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के बैठने  की  समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने को कहा गया है. 

कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश

समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए एहतियाती एवं सुरक्षात्मक उपाय के तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा. प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. 

ट्रैफिक एवं पार्किंग की सुचारू व्यवस्था करने का दिया निर्देश 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक को ट्रैफिक प्लान बनाने तथा सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई , बैरिकेडिंग , शौचालय,पेयजल ,विद्युत आपूर्ति, पी ए सिस्टम आदि की सुचारु व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 

प्रमंडलीय आयुक्त के साथ जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसपी ट्रैफिक डी अमरकेश, उप विकास आयुक्त रिची पांडे, ट्रेफिक एसपी , अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के के सिंह, अपर समाहर्ता सामान्य  विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव ,अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नितिन कुमार सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट..


 

Suggested News