बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंगा दशहरा आज, सिमरिया घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गंगा दशहरा आज, सिमरिया घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

PATNA : आज गंगा दशहरा है। इसे लेकर पटना ग्रामीण के फतुहा, खुशरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़ के उमानाथ मोकामा और हाथीदह समेत सिमरिया गंगा घाटों पर हजारों श्रध्दालुओं ने गंगा स्नान कर स्थानीय प्रसिद्ध मंदिरों में भगवान महादेव का जलाभिषेक किया।

शास्त्रों एवं पुराणों में वर्णित मान्यताओं के अनुसार आज ही के दिन मुक्तिदायिनी, पाप नाशनी भगवती मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। आज गंगा स्नान का अनेक फलाफल माना जाता है। कहा जाता है कि आज गंगा स्नान करने पर प्राणियों के पापों का नाश हो जाता है साथ ही सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

इसलिये हर साल की तरह इस साल भी हजारों श्रद्धालुओं ने बैकटपुर के प्रसिद्ध शिवमंदिर के साथ ही बख्तियारपुर ,और बाढ़ के उमानाथ ,शिवनार के सुप्रसिद्ध शिवमंदिर और मोकामा तथा हाथीदह के बाबा दुखहरन महादेव का जलाभिषेक किया।

इसके साथ ही सिमरिया धाम में भी हजारों श्रध्दालुओं की भीड़ गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना और दान पुण्य के कार्यों में शामिल दिखाई दिया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

धनंजय  की रिपोर्ट

Suggested News