BHAGALPUR : सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में जहान्वी गंगा महाआरती सभा की ओर से प्रत्येक सोमवार को गंगा महाआरती का शुभारंभ किया गया है। अजगैबीनाथ धाम के जहान्वी गंगा महाआरती के महामंत्री पंडित संजीव झा ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को स्थानीय नागरिक के सहयोग से महाआरती का शुभारंभ किया गया हैं।
अब बनारस के तर्ज पर मंत्रोंच्चारण के साथ प्रत्येक सोमवार गंगा महाआरती का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान पंकज यादव, बुढा यादव, बमबम झा, कुंजु बाबा, कृष्णा मिश्रा,नविन झा, आरती कर्ता गुलशन बाबा ,शिवम बाबा,अंकित बाबा के द्वारा सहयोग करते हुए बनारस के तर्ज पर स्थानीय पंडितों के द्वारा अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर मंत्रोच्चारण के साथ गंगा महाआरती का आयोजन करते हुए देखे गए।
इस दौरान अजगैबीनाथ धाम के स्थानीय ग्रामीणों ने मां गंगे माता का जयकारे लगाते हुए मां गंगा की आरती किया। इस दौरान प्रविण झा,मन्ना सागर,जितेन्द्र कुमार यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट