बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंगा नदी में उजले बालू के बीच लाल बालू का हो रहा खनन, नाव जब्त

गंगा नदी में उजले बालू के बीच लाल बालू का हो रहा खनन, नाव जब्त

बड़हिया।  गंगा के उजले बालू के बीच लाल बालू के होने का मामला प्रकाश में आया है। लाल बालू के किये जा रहे अवैध खनन की जानकारी पाकर बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय, बीडीओ नीरज कुमार और प्रभारी सीओ रामजी प्रसाद सिंह उक्त स्थल पर पहुंचे। जहां तस्करी में इस्तेमाल की जा रहे नाव को जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार गंगा कॉलेज घाट से लगभग 24 किलोमीटर पूरब बेगूसराय पटना और लखीसराय जिला के सीमांत पर बह रही गंगा नदी से लाल बालू को निकाला जा रहा था। जिसे उपयोग के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था। उक्त स्थल पर स्थायी रूप से बनाये गए दो प्लेटफॉर्म और बड़े नाव की मदद से बालू का खनन किया जा रहा था। कसहा, रामदीरी और जैतपुर महाल के तिनन्मा के बीच स्थित उक्त स्थल खनन कर रहे। 

 मजदूरों ने बताया कि सिमरिया निवासी ठेकेदार सीताराम उर्फ हरेराम के द्वारा खनन का कार्य बीते कई महीनों से किया जा रहा है। मौके से 500 मन बालू और एक नाव को कब्जे में लिया गया है। नाव को महेन्द्रपुर में रखा गया है। इस संबंध में अग्रिम कार्यवाई के लिए सीओ श्री राम जी प्रसाद सिंह के द्वारा जिला खनन विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है।


Suggested News