48 घंटे तक घर में पड़ी रही लाश, गांव वालों ने कहा- गैर इस्लामिक काम करने की सजा मिल रही!

Garhwa: जिले के मकरी गांव से मानवता तार तार करने वाली खबर मिल रही है जहां एक शख्स का शव 48 घंटे तक घर में पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसे कब्रिस्तान में दफनाने तक नहीं दिया. आरोप लगाया कि करीमन मियां गैर इस्लामिक काम किया करते थे इसलिए उनके जनाजे में कोई शामिल नहीं होगा.

खबर के मुताबिक गढ़वा जिले के मकरी गांव के रहने वाले करीमन मियां की मौत परसो हुई थी उनकी मौत के बाद गांववालों ने उनके शव को गांव में ही सड़ने के लिए छोड़ रखा था. पूरे समाज में यह मुनादी करवा दी गई थी कि करीमन मियां के जनाजे में कोई शामिल नहीं होगा. समाज की तरफ से यह फरमान भी सुनाया गया था कि कब्रिस्तान में मिट्टी भी देने नहीं देंगे. इस बावत जब पूछा गया तो गांव वालों ने बताया कि करीमन मियां गैर मुस्लिम काम किया करते थे. साफ शब्दों में कहें तो करीमन मियां हिंदू रीति रिवाज से झाड़ फूंक का काम किया करते थे जो कि गैर इस्लामिक है.

हालांकि बाद में  गांव के ही हिंदू समाज के लोगों ने मानवता दिखाते हुए उनका जनाजा निकाला और कब्रिस्तान में दफन किया.

Nsmch
NIHER