बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुशीनगर पुलिस की कार्रवाई, 11 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, 223 गोवंश बरामद

कुशीनगर पुलिस की कार्रवाई, 11 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, 223 गोवंश बरामद

KUSHINAGAR : कुशीनगर जिले में नए आये एस एस पी विनोद सिंह का कहर गो तस्करों पर टूटा है. यूपी बिहार  सीमा पर पुलिस ने 6 ट्रकों मे क्रूरता से लाद कर बंगाल ले जाए जा रहे 223 गोवंशो को शुक्रवार को बरामद कर लिया. वहीँ ग्यारह तस्करो को गिरफ्तार किया है. 

वरीय पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह कुशीनगर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ए पी सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के तरयासुजान पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की. 

इस मौके पर तरयासुजान थाना क्षेत्र के स्थान हफुआ बलराम मोड़ सलेमगढ NH-28 के पास से 06 ट्रकों (क्रमशःसंख्या-UP-51-AT-8977,UP-51-AT-3267,UP-51-AT-8650,UP-51-AT-4851,UP-51-AT-3548,UP-50-CT-2286) से गोबध हेतु ले जाये जा रहे जीवित गोवंशीय पशु को बरामद किया. 

जिसमें 150 गाय, 23 बछिया, 29 बछडे तथा मृत गोवंशीय पशु 16 गाय, 02 बछड़े तथा 03 बछिया को बरामद किया. वहीँ 11 गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि पशुओं को वध करने हेतु जनपद गोऱखपुर के छपिया से लोडकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस मु0अ0सं0 -377/2020 धारा 3/5(AB)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 207 MV ACT पंजीकृत करते हुए कार्यवाही करने में जुटी हुई है. 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट 


Suggested News