गया डीएम ने पितृपक्ष मेला की तैयारियों का लिया जायजा, सीता कुंड ब्रिज, श्मशान घाट का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

GAYA: गया डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम आगामी पितृपक्ष मेला 2023 को लेकर एक्शन में है। वह हर रोज तीर्थयात्री को सुविधा प्रदान किये जाने हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रकार की तैयारियों का जायजा लेते रहते हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर गया डीएम ने पितृपक्ष मेले को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने बायपास सीता कुंड ब्रिज निरीक्षण के क्रम में एन एच 82 सड़क के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि और मैन पावर एवं मशीनरी को लगा कर सड़क निर्माण तेजी से करवाये। 

डीएम ने निर्देश दिया कि जगह जगह में एक रोड से दुसरे रोड में जाने हेतु डायवर्शन देना सुनिश्चित करे। सड़क चौड़ीकरण के पश्चात वर्तमान समय में अब सीताकुंड के पास पुराने ब्रिज की ओर 14 मीटर एवं नए ब्रिज की 9 मीटर सड़क की चौड़ाइ है। उन्होंने निर्देश दिया कि बिपार्ड ब्रह्म वन होते हुए बाईपास सीताकुंड वाली सड़क जहां पर खराब है उसे समतल करवाये। साथ ही बाईपास मेन चौमोहनी पास सड़क के दोनों लेन के बीच मे गढ़े को समतल करवाने को कहा। इसके पश्चात सीताकुंड का निरीक्षण किया। प्रोपर साफ सफाई करवाने को कहा। बैनर फ्लेक्स को बदलवाने को कहा। 

 डीएम ने इस दौरान श्मशान घाट का निरीक्षण करते हुए घाट पर पसरे लकड़ी के गठरी को हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि घाट पर विभिन्न दुकान खुले हुए हैं उसे किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाया जाए। इसके पश्चात विष्णुपद क्षेत्र के निचले सतह, लष्मीबाग, तुल्सीबाग आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के सहायक अभियंता सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि विष्णुपद के परिधि में जहां भी गंदगी है उसे तुरंत ठीक करवाये। जहां भी स्लैब टूटा हुआ है या पानी का जमाव है उसे तुरंत ठीक करवाये।

Nsmch
NIHER

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित पंडा समाज के पुरोहित, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी / नोडल पदाधिकारी तथा अभियंता गण उपस्थित थे।