बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया-किउल पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट, रेल पुलिस कर रही इंकार

गया-किउल पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट, रेल पुलिस कर रही इंकार

NAWADA : गया-किउल रेलखंड पर देर रात लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान लुटेरों ने गया-किउल पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की. ट्रेन की वैक्यूम काटने के बाद लुटेरों ने रेल यात्रियों से नगदी, जेवरात, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिए. हालाँकि रेल पुलिस ने लूटपाट की घटना से इंकार किया है. लूट का शिकार हुए लखीसराय जिला के धरमराजचक पुंडा, पोखर निवासी नरेश ठाकुर ने बताया कि रात करीब एक बजे चातर हॉल्ट के पास ट्रेन के पहुंचते ही लुटेरों ने वैक्यूम काट कर ट्रेन को रोक दिया। पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने यात्रियों से नगदी, सोने की अंगूठी, चेन, बैग, मोबाइल आदि छीन लिया और आसानी से चलते बने. पीड़ित  नरेश ठाकुर ने बताया कि वे अनौपचारिक शिक्षा कर्मी हैं और बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। उस बैग में नगदी, महत्वपूर्ण कागजात और मोबाइल रखा हुआ था. घटना के बाद सभी लुटेरे चातर हॉल्ट पर उतर गए. इस घटना के बाद से रेल यात्री में दहशत का माहौल कायम है. 

नहीं दर्ज हो सकी प्राथमिकी

पीड़ित ने बताया कि वे घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने नवादा जीआरपी पहुंचे, लेकिन थाना में रहे पुलिस पदाधिकारियों ने कई तरह का सवाल करते हुए तिलैया स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दे डाली। जब वे तिलैया स्टेशन पहुंचे तो स्टेशन मास्टर ने नवादा में शिकायत दर्ज कराने को कहा. ऐसी परिस्थिति में अब तक प्राथमिकी नहीं दर्ज हो सकी है. वहीं रेल थानाध्यक्ष कहना है कि ट्रेन में वैक्यूम काटे जाने के बाद हो-हल्ला होने की जानकारी मिली है, लेकिन किसी भी यात्री ने लूटपाट की न तो सूचना दी है और न ही किसी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

(नवादा से अमन राज की रिपोर्ट)

Suggested News