गया में लड़की से छेड़खानी का वीडियो वायरल, एसएसपी ने दिया बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

GAYA : गया में युवक-युवती के साथ बदसलूकी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक-युवती के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। भीड़ से डरे सहमे कपल को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो पर गया पुलिस ने संज्ञान लिया है।
गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि यह वायरल वीडियो गया के बाँकेबाजार थाना क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा दोनो को पकड़ा गया है और परिजन को फोन कर बुलाने की बात कर रहे हैं और शादी कराने की बात कर रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि युवक- युवती की पहचान की जा रही है पहचान के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी । राजीव मिश्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर युवक-युवती के साथ जबरदस्ती बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।