बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में इतने लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन कार्ड, डीएम अभिषेक कुमार ने दी जानकारी

गया में इतने लोगों को उपलब्ध कराया गया राशन कार्ड, डीएम अभिषेक कुमार ने दी जानकारी

GAYA : बिहार सरकार की ओर से गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 3 किलो चावल एवं 2 किलो गेहूं दिया जाता है. ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी,गया नन्द किशोर रविदास द्वारा बताया गया कि गया ज़िला अंतर्गत सभी अनुमंडल में राशन कार्ड का वितरण किया गया है, 

उन्होंने कहा की गया सदर अनुमंडल में प्रथम चरण 18 जून, 2020 को 1,664 लाभुकों, द्वितीय चरण 03 जुलाई, 2020 को 26,764 लाभुकों एवं तीसरा चरण 08 जुलाई, 2020 को 18,832 लाभुकों तथा आर०टी०पी०एस० काउंटर पर प्राप्त आवेदनों में से 4,644 आवेदन की स्वीकृति कुल-51,9049 लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करने के लिए चिन्हित किया गया है. जिसमे अबतक कुल-6,094 लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. 

गया सदर और गया शहर में और उसी तरह गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत प्रथम चरण 18 जून, 2020 को 24,656 लाभुकों, द्वितीय चरण 03 जुलाई, 2020 को 12,255 लाभुकों एवं तीसरा चरण 08 जुलाई, 2020 को 1,041 लाभुकों तथा आर०टी०पी०एस० काउंटर पर प्राप्त आवेदनों में से 2,625 आवेदन की स्वीकृति की गई. जिसमे कुल-40,577 लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करने के लिए चिन्हित किया गया है. उसमें से अबतक कुल-26,874 लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. 

वही टिकारी अनुमंडल के अंतर्गत प्रथम चरण 18 जून, 2020 को 21,780 लाभुकों, द्वितीय चरण 03 जुलाई, 2020 को 6,431 लाभुकों एवं तीसरा चरण 08 जुलाई, 2020 को 735 लाभुको कुल-28,946 लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करने के लिए चिन्हित किया गया है. जिसमें अबतक कुल-25,753 लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. वही नीमचक बथानी अनुमंडल में प्रथम चरण 18 जून, 2020 को 6,804 लाभुकों, द्वितीय चरण 03 जुलाई, 2020 को 4,684 लाभुकों तथा आर०टी०पी०एस० काउंटर पर प्राप्त आवेदनों में से 4,637 आवेदन की स्वीकृति कुल-16,125 लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करने के लिए चिन्हित किया गया है. इसमें से अबतक कुल-8,382 लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. गया ज़िला में कुल 1,37,552 लाभुकों को चिन्हित किया गया है. पुरे जिले में जिसमें 67,103 लाभुकों को राशन कार्ड संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ज़िलाधिकारी, अभिषेक सिंह के आदेशानुसार वितरण किया गया है. 

ज़िलाधिकारी ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को आदेश दिया कि शेष राशन कार्ड का वितरण यथा शीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News