बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त, कारोबारी भागने में सफल

गया में शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त, कारोबारी भागने में सफल

GAYA :बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा हैं. हालाँकि शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से आये दिन कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में शराब की धड पकड़ के लिए जगन्नाथपुर बधार में मंगलबार की दोपहर गुरुआ पुलिस ने व्‍यापक छापेमारी अभियान चलाया. 

इस अभियान के तहत बधार में संचालित महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान जावा महुआ को नष्‍ट कर दिया गया और शराब निर्माण के सभी उपकरण व ड्रम में आग लगा दी गई. 

बताते चलें कि गुरुआ थाना क्षेत्र में आज भी महुआ, गुड़ की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. बैजू बिगहा, चक जालपा, जयनगर, रामनगर,जैसे स्थानों से आसानी से शराब कारोबारी को यह सब मुहैया कराया जाता है. इस कारण शराब का धंधा बंद नहीं हो रहा है. शराब को लेकर गुरुआ पुलिस मुहिम चलाकर छापेमारी कर अवैध भट्ठी व शराब को विनिष्ट कर कारोबारी को जेल भेज रही है. हालाँकि इस मौके पर कारोबारी भागने में सफल हो गए. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News