गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

GAYA: गया पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान भुसुंडा मोड़ के समीप एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसपी रविश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है।

एसएसपी ने बताया कि सोमवार की शाम को भुसुंडा मोड़ के समीप पुलिस गश्ती को देखकर एक युवक भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को भागने के क्रम में पकड़ लिया। युवक को पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो एक पिस्टल एवम 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

एएसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध वर्ष 2005 में हत्या एवं वर्ष 2022 में हत्या का प्रयास और हवाई फायरिंग करने के मामले में नामजद अभियुक्त है और भी आपराधिक मामले को खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तार अपराधी मोफसिल थाना क्षेत्र के मनियारा गांव के अरविंद प्रसाद यादव है। गिरफ्तार अपराधी की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Find Us on Facebook

Trending News