बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के शुभम राज ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया 215 वां रैंक, ग्रामीण में ख़ुशी का माहौल

गया के शुभम राज ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया 215 वां रैंक, ग्रामीण में ख़ुशी का माहौल

GAYA : बोधगया खजवती गांव के रहने वाले शुभम राज ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में  215 वां रैंक हासिल किया। शुभम राज की सफलता ने न सिर्फ उनके गांव बल्कि गया जिले का गौरव बढ़ाया है। आज उनके गांव के ग्रामीणों ने स्वागत समारोह आयोजित कर  फूल-माला से उनका स्वागत किया। अखिल भारतीय मध्येशिय हलवाई वैश्य सभा के बैनर तले आयोजित समारोह में  परिजनों के साथ- साथ भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों की खुशी देखने लायक थी l ख़ुशी में ग्रामीणों ने आतिशबाजी के साथ-साथ मिठाइयां भी बांटी। ग्रामीणों का कहना था कि शुभम राज ने यूपीएससी निकाल हमारे गांव का नाम रोशन किया है l


शुभम राज ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सफलता बहुत मुश्किल नहीं होती है l अगर सफलता की चाह हो तो सफलता जरूर मिलती है l उन्होंने ग्रामीणों एवं परिवारजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन लोगों के सहयोग के बदौलत ही यूपीएससी परीक्षा निकाल पाए l  

सम्मान समारोह में मौजूद बाराचट्टी के पूर्व विधायक समता देवी ने शुभम राज को बधाई देते हुए कहा कि यूपीएससी का एग्जाम बहुत कठिन एग्जाम है l  यह एक्जाम ब्लॉक या जिला स्तर का ही नहीं बल्कि पूरे देश स्तर का एग्जाम है l  इस एग्जाम को निकालकर शुभम ने अपने गांव का ही नहीं अपितु पूरे देश का मान बढ़ाया है। 

मौके पर शंकराचार्य मठ के महंत ,बाराचट्टी पूर्व  विधायक समता देवी, संतोष कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार पप्पू, सुरेंद्र कुमार गुप्ता,समाज सेवी संजय यादव के साथ -साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बोधगया से संतोष की रिपोर्ट 

Suggested News