बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएचसी में कागजों पर ही चल रहा जनरेटर, न तो चिकित्सकीय उपकरण का इस्तेमाल हो रहा, न ही आते हैं डॉक्टर

पीएचसी में कागजों पर ही चल रहा जनरेटर, न तो चिकित्सकीय उपकरण का इस्तेमाल हो रहा, न ही आते हैं डॉक्टर

बगहा. अनुमंडल के हरनाटड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल में हो रही लापरवाही की पोल खोली है।अस्पताल में 6 महीने से एक्सरे बंद है। दांत के डॉक्टर और उपकरण अस्पताल में मौजूद है, लेकिन आज तक इस्तेमाल भी नहीं हुआ है और ना ही यहां पदस्थापित चिकित्सक आते हैं।

कागजों पर ही जनरेटर चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था को लेकर पुराने प्रभारी को हटाकर डॉक्टर केवी एन सिंह को नया प्रभारी के रूप में चिकित्सा पदाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो वे खुद दंग रह गए। सरकारी अस्पताल में सरकार सुविधाएं तो सभी दे रही है, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने सिविल सर्जन से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर मार्गदर्शन मांगा है। डॉ. केवी एन सिंह ने बताया कि यहां के अस्पताल मैनेजर, डाटा ऑपरेटर सभी नदारद रहते हैं। अब लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।

Suggested News