बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घर में रखे गोल्ड ज्वैलरी को SBI में कराएं जमा, मिलेगा पैसा

घर में रखे गोल्ड ज्वैलरी को SBI में कराएं जमा, मिलेगा पैसा

न्यूज़ 4नेशन डेस्क : भारत में ज्यादातर महिलाएं गोल्ड ज्वैलरी यही सोचकर खरीदती है कि बुरे वक्त में काम आएगा. घर में रखे सोने की कीमत तो बढ़ती है लेकिन इससे कोई अतिरिक्त फायदा या कमाई नहीं होती। यही नहीं घर में ज्यादा सोना रखना सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सही नहीं है. पर अब SBI ने एक स्किम लांच किया है जिससे पर घर पर रखे गोल्ड को सुरक्षित भी रख सकते हैं और उससे पैसा भी कमा सकते हैं. 

SBI की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (SBI Gold Deposit Scheme) में गोल्ड जमा करने पर आपको बैंक की तरफ से ब्याज भी दिया जाएगा. बैंक में गोल्ड बार, सोने के सिक्के और गहने जमा किए जा सकते हैं. इसके लिए कस्टमर्स को एक एप्लिकेशन फॉर्म, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और इंवेट्ररी फॉर्म भरकर सोना जमा करना होगा. इसकी पूरी जानकारी SBI के वेबसाइट पर दी गई है. इस स्किम में कम से कम 30 ग्राम सोना जमा करना होगा और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. 

शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट के तहत सोना 1 से 3 साल के लिए जमा कर सकते हैं और इस पर 0.55 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 

मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट में 5 से 7 साल के लिए निवेश किया जा सकता है और इस पर  2.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट के तहत 12 से 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं और इस पर  2.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 


Suggested News