बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बढ़ती महंगाई से बिहार के लोगों को मिलगी राहत, राज्य में घट सकती है बिजली की दर

बढ़ती महंगाई से बिहार के लोगों को मिलगी राहत, राज्य में घट सकती है बिजली की दर

PATNA : एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से मंहगाई में इजाफा हो रहा है. वहीँ गैस के दामो में बढ़ोतरी से  महिलाओं को किचन सम्भालना मुश्किल हो गया है. उधर बिजली बिल के रेट से आम जनता परेशान है. बीच में यह खबर के आने से की बिजली बिल में वृद्धि होने वाली है. इससे सुनकर लोग और परेशान हो गए. 

लेकिन इन सबों के बीच बिजली बिल को लेकर जो खबरें सामने आई है. वह लोगो को राहत देने वाली है. सूत्रों के माने तो बिकली बिल में 18 फीसदी की कमी होने वाली है. गौरतलब है की विद्युत् विनियामक आयोग की ओर से अब तक तीन ट्रांसमिशन कंपनियों को जो राशि दी गई है. 

वह कंपनी की मांग से 18 फीसदी कम है. शुक्रवार को विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने कहा है कि वितरण कंपनियों का फैसला आने पर ही अंतिम तौर पर कुछ कहा जा सकता है. लेकिन अभी की यही स्थिति है कि कंपनी की मांग से आयोग ने 18 फीसदी से कम राशि दी है.

पटना से वंदना की रिपोर्ट 

Suggested News