BAGAHA : बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना के एक एएसआई पर वाहन जांच के नाम पर रिश्वत लेते तस्वीर कैमरे में कैद हो गई हैं. चौतरवा के जयसवाल ट्रेडर्स सीमेंट दुकान में जब एएसआई राकेश सिंह रिश्वत ले रहे थे.
तब यह तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. दरअसल कागजात जांच के नाम पर एएसआई ने दस हज़ार रिश्वत की मांग की. बात दो हज़ार पर बन गई. जबकि चालक के पास सिर्फ 1500 रुपये ही था.
शेष 500 रूपये के लिए एएसआई राकेश सिंह दुकानदार के काउंटर पर पहुंच गए. पैसे के नशे में चूर इस जमादार की घूस लेते तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. अब व्यवसायी वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगा रहा है. बगहा के एसपी राजीव रंजन ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.
उधर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय रोज सोशल मीडिया पर पुलिस से स्वच्छ छवि बनाने की अपील कर रहे है. लेकिन आये दिन पुलिस की रिश्वत लेते तस्वीर सामने आ रही है.
बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय