बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की ठगी करने वाला पुणे से गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की ठगी करने वाला पुणे से गिरफ्तार

GIRIDIH: हर्बल केमिकल के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट के कारोबार के नाम पर गिरिडीह के कारोबारी से 80 लाख रुपये की ठगी के अंतरराष्ट्रीय व हाइप्रोफाइल मामले का खुलासा गिरिडीह की साइबर पुलिस ने किया है.

मामले में अफ्रीका महादेश के नाईजीरिया के लॉ कॉलेज के एक छात्र को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया है. 40 वर्षीय छात्र का नाम माउगो चान्हो हेनरी एलियस उर्फ डॉ एलेक्स डेविड बताया जा रहा है. पुलिस ने दो स्मार्टफोन, तीन फीचर फोन एक पैन कार्ड, 4 सिम कार्ड के अलावा दो डब्बा केमिकल बरामद किया है.

पुलिस की माने तो व्यवसाय निर्मल से रहमान सिंह ऑल नमक उत्पाद जो दवा बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला केमिकल है कि आपूर्ति के लिए 80 लाख रुपए की ठगी की गई थी. ठगी का मास्टरमाइंड इंद्री था वही इसके सिंडिकेट में मिस पामेला, डॉक्टर रेमंड पेंशन, सुनीता जोशी, संजय जोशी भी शामिल हैं. बताते चलें कि गिरिडीह साइबर थाना में 30 नवंबर 2019 को मामला दर्ज किया गया था उसके बाद पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी थी जिसके बाद एसआईटी को बड़ी सफलता पुणे से हाथ लगी है.


Suggested News