बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गुस्से में लाल गिरिराज सिंह का जेडीयू पर बड़ा अटैक,कहा- निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए...

 गुस्से में लाल गिरिराज सिंह का जेडीयू पर बड़ा अटैक,कहा- निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए...

PATNA: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से जेडीयू पर बड़ा अटैक किया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि हमें निष्ठुर और संवेदनहीनों से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। गिरिराज सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि सत्ता का नशा ऐसा होता है कि न जमीन दिखाई देती है और न लोगों का दर्द सुनाई देता है।

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि नशा सत्ता का हो,जमीन नज़र न आता हो,आँख पे पर्दा और लोगो का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है।मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता,राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है।निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नही चाहिए....।

बता दें कि गिरिराज सिंह राजधानी पटना में जलजमाव और बाकी इलाकों में बाढ़ को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दोनों पर जोरदार हमला बोला था।उन्होंने कहा था कि पटना की नारकीय स्थिति के लिए प्रकृति नहीं बल्कि हमसब जिम्मेदार हैं।इसलिए राजधानी वासियों से हमसबको माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा था कि सभी जिम्मेदार पद पर बैठे जनप्रतिनिधि राजधानी को इस स्थिति में लाने के लिए अपनी गलती कबूलें और जनता से माफी मांगें।खुद गिरिराज सिंह ने राजधानीवासियों से माफी मांग ली और कहा था कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं।

ये भी पढ़ें---मंत्री श्याम रजक ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर किया बड़ा अटैक,कहा- सिर्फ बयानबाजी करते हैं,काम से कोई मतलब नहीं 

गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद वे जेडीयू के निशाने पर आ गए हैं।जेडीयू के कई नेताओं ने सीधे गिरिराज सिंह पर हमला बोला है ।नीतीश सरकार में मंत्री  श्रवण कुमार और अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की बयनाबाजी करते हैं। साथ हीं नेताओं ने गिरिराज सिंह को सलाह दे डाली के उन्हें काम पर ध्यान देना चाहिए।इसके बाद गिरिराज सिंह आग बबूला हो गए हैं और जेडीयू का नाम लिए बिना जोरदार हमला बोला है।

Suggested News