बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जितिया पर्व को लेकर नदी में नहाने गई बच्ची की डूबने से मौत

जितिया पर्व को लेकर नदी में नहाने गई बच्ची की डूबने से मौत

Saupal: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के मलहनामा गांव वार्ड 12 में स्नान करने के दौरान एक मासूम बच्ची डूब गयी. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद एनडीआरएफ द्वारा बच्ची की लाश को करीब छह घंटे बाद निकाला गया. 

बभनगामा गांव के विनोद दास की 4 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी घटनास्थल से लगभग 9 किलोमीटर दूर कशहा गांव के पास नदी की तेज धारा से बरामद किया गया। बताया जाता है कि जितिया पर्व को लेकर बच्ची की मां नदी में स्नान करने गयी थी. साथ में कई महिलाएं एवं बच्चे भी स्नान करने चले गये. स्नान कर बच्ची की मां धार से निकल चुकी थी.

इसी बीच सभी बच्चे भी धार में कूद -कूद कर स्नान करने लगे. इसी क्रम में बच्ची गहरे पानी में चली गई और खुद को संभल नहीं पाई. फिर माँ के शोर मचानें पर स्थानीय लोगो नें उसे नदी से खोज कर निकालना चाहा लेकिन बाद एनडीआरएफ के घंटो के मेहनत के बाद 9 किमी दूर बच्ची का शव बरामद किया गया. जितिया पर्व पर नदी स्नान करनें के दौरान आज डुबने से जिले में दो बच्ची की मौत हो चुकी है. वहीं दो अन्य को किसी तरह ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया

Suggested News