बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गूगल की सर्विसेज दुनियाभर में क्रैश, यूट्यूब ओर जीमेल यूजर्स की बढ़ी परेशानी

गूगल की सर्विसेज दुनियाभर में क्रैश, यूट्यूब ओर जीमेल यूजर्स की बढ़ी परेशानी

N4N DESK : दुनिया के लगभग सभी देशों में गूगल की सर्विसेज काफी प्रचलित हैं. कई कामों के लिए लोग इन सर्विसेज पर आश्रित हैं. लेकिन आज अचानक दुनियाभर में गूगल की क्रैश हो जाने से इसके यूजर्स को काफी निराशा हुई. वहीँ कई काम लगभग ठप हो गए. गूगल के ये सर्विसेस सोमवार शाम 5.26 बजे क्रैश हो गईं. 

लोग जी-मेल, यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाए. गूगल ने अभी तक इस परेशानी पर कोई कमेंट नहीं किया है. मिली जानकारी के अनुसार दुनिया में 54% लोग यूट्यूब को एक्सेस नहीं कर सके. 42% लोग वीडियो नहीं देख पाए. 3% लोग लॉगइन ही नहीं कर पाए. 

इसके अलावा जीमेल पर 75% लोग लॉगइन नहीं कर पाए और 15% लोग वेबसाइट ही एक्सेस नहीं कर पाए. इसके अलावा 8% लोगों को मैसेज नहीं रिसीव कर सके. हालाँकि बाद में इस समस्या को दूर कर लिया गया. 


Suggested News