बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश के इस राज्य में मिली सोने की खान, 8 साल पहले ही भू वैज्ञानिकों ने सोना होने का किया था दावा

देश के इस राज्य में मिली सोने की खान, 8 साल पहले ही  भू वैज्ञानिकों ने सोना होने का किया था दावा

NEWS4NATION DESK : पिछले कई वर्षों से सोने की तलाश कर रहे भू वैज्ञानिकों को आखिरकार सफलता मिल ही गई है। यूपी के सोनभद्र जिले में दो जगह सोने के अयस्क मिले हैं। 

बताया जा रहा है कि कुल तीन हजार टन सोने (Gold) के अयस्क से करीब डेढ़ हजार टन सोने का खनन किया जाएगा। इनके खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया से पूर्व जिओटैगिंग की कार्रवाई शुरू की गई है।

साल पहले हुई थी सोना मिलने की पुष्टि 

बता दें भू वैज्ञानिकों की टीम ने 8 साल पहले ही ज़मीन के अंदर सोना होने की पुष्टि कर दी थी। अध्ययन करके सोनभद्र में सोना होने के बारे में टीम ने बताया था और इस बात की पुष्टि भी 2012 में कर दी थी।

यहां मिला इतना सोना
 
 जीएसआई के अनुसार महुली में 2943.26 टन और सोन पहाड़ी में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार मिला है। अब जब सोने की खान का पता चल चूका है तो सरकार द्वारा जिओ टैगिंग के लिए 7 सदस्यीय टीम गठित की गई है। यह टीम 22 फरवरी तक शासन को रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके बाद ब्लाकों की नीलामी की प्रक्रिया योगी सरकार द्वारा की जाएगी।  

Suggested News