बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोने की चमक हुई और तेज़, पहली बार पहुंचा 48 हज़ार के पार..

सोने की चमक हुई और तेज़, पहली बार पहुंचा 48 हज़ार के पार..

DESK: पूरे देश में हुए लॉक डाउन के कारण अर्थव्यवस्था की स्थिति लगातार ख़राब हो रही है इसी बीच बाज़ार ने अच्छी ख़बर दी है. लॉकडाउन 4 में सरकार द्वारा दिए गये राहतों का असर ये है की बाज़ार की सरगर्मी बढ़ गयी है और सोने के भाव में बड़ी उछाल हुई है.

आपको बता दें की शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 47067 रुपये पर पहुंच गई थी और देखते ही देखते यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया। 

 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार सुबह 881रुपये उछल कर 47948 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं चांदी में  2480 रुपये का बड़ा उछाल आया।

 दोपहर तक सोने के भाव में थोड़ी सी नरमी तो  आई, लेकिन रिकॉर्ड में सुखद बढ़ोतरी बनी रही.

वही 10 ग्राम सोना कारेाबार के अंत में 47861 रुपये पर था। वहीं चांदी की चमक और तेज होकर 3085 रुपये उछल गई। चांदी  48120 रुपये प्रति किलाग्राम पर पहुंच गई। 


Suggested News