बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : एसबीआई से ऑक्शन के बाद लिया गया सोना निकला पीतल, बैंक के चक्कर लगा रहा पीड़ित

BIHAR NEWS : एसबीआई से ऑक्शन के बाद लिया गया सोना निकला पीतल, बैंक के चक्कर लगा रहा पीड़ित

MUZAFFARPUR : अगर आप एसबीआई बैंक से ऑक्शन का सोना खरीदते हैं तो हो सकता है कि वह पीतल हो। यह पूरी तरह सच है। ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र में सामने आया है।

मामला यह है की एसबीआई के जवाहरलाल रोड ब्रांच द्वारा कुछ दिनों पहले सोना ऑक्शन किया गया था। ऑक्शन से सोना प्राप्त करने वाले मालिघाट निवासी गौरव कुमार जो की पेशे से एलआईसी के एजेंट व वित्तीय सलाहकार भी हैं, ने 100 ग्राम सोना एक लाख 95 हज़ार रूपये में प्राप्त किया। ऑक्शन से सोना खरीदने के बाद गौरव कुमार उस सोने को चेक करवाने के लिए मुजफ्फरपुर स्थित सुनार पट्टी गए। 

जहां उन्हें बताया गया कि उन्होंने जो सोना खरीदा है वह पीतल है। इसमें चार चूड़ियां भी शामिल है। सोना के पीतल होने की जानकारी मिलते ही गौरव कुमार के हाथ-पांव फूलने लगे और वह भागे भागे एसबीआई के मुख्य ब्रांच पहुंचे। लेकिन बैक में कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर हाथ खड़ा कर दिया । अब सवाल यह उठता है कि अगर यह फ्रॉड है, तो अपने आप में फ्रॉड करने का यह नया तरीका है।

मुजफ्फरपुर से गोविन्द की रिपोर्ट 



Suggested News