बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खुशखबरी : पटना में 56 लाभुकों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, 100 को मिला कुशल युवा कार्यक्रम का सर्टिफिकेट

खुशखबरी : पटना में 56 लाभुकों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, 100 को मिला कुशल युवा कार्यक्रम का सर्टिफिकेट

PATNA : पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर आज उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत ने जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र में  मुख्यमंत्री के सात निश्चय अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं सर्टिफिकेट वितरण किया. इस दौरान 56 लाभुकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण किया. वहीँ कुशल युवा कार्यक्रम के 100 लाभुकों को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सर्टिफिकेट दिया गया. उधर स्वयं सहायता भत्ता योजना अन्तर्गत 17831 लाभुकों के बीच 20 करोड़ 37 लाख रूपये स्वीकृत की गयी है. 

इसे भी पढ़े : अस्थावां के अंचलाधिकारी का पुतला दहन करेंगे जदयू नेता, काम नहीं करने का लगाया आरोप

बताया जा रहा है की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पटना जिले में कुल 9266 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 7579 लाभार्थी का 2,23,37,85000( दो अरब तेईस करोड़ सैंतीस लाख पचासी हजार रुपये मात्र) ऋण स्वीकृत हुआ है. जिसमें से कुल 5228 का 771725000 (सत्तहतर करोड़ सतरह लाख पचीस हजार रुपये मात्र) ऋण वितरण भी किया जा चुका है. 578 आवेदक प्रक्रियाधीन है. जबकि कुशल युवा कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभुकों की संख्या 50988 है. 

आज आयोजित कार्ड एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में 56 लाभुकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया, जिसमें 1,68,94,171 रुपये सन्निहित है. इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें, आर्थिक सहयोग के लिए हम सभी आपको हरसंभव मदद करेंगे. 

इसे भी पढ़े : बेगूसराय में आग से झुलस कर माँ-बेटी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परिचय सत्र के दौरान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के बाद लाभुकों ने बताया कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना एवं जिला पदाधिकारी कुमार रवि के लगातार निगरानी से पटना जिला के लाभुक लाभान्वित  हुए हैं. गरीब एवं मेधावी छात्र इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं तथा उच्च से उच्च शिक्षण संस्थान में अध्यननरत हैं. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत के साथ अपर समाहर्ता-आपदा प्रबंधन-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी पटना जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र  मृत्युंजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी निर्मला कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, डीआरसीसी के प्रबंधक स्नेहा कुमारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. 

पटना से कुंदन की रिपोर्ट 


Suggested News