बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खुशखबरी : बिहार सरकार साढ़े 5 लाख प्रति माह देगी वेतन, अनुभवी पायलट की होगी नियुक्ति

खुशखबरी : बिहार सरकार साढ़े 5 लाख प्रति माह देगी वेतन, अनुभवी पायलट की होगी नियुक्ति

PATNA : अब संविदा पर बिहार सरकार को एक विमान चालक यानी पायलट की जरूरत है। अनुभवी विमान चालकों से आवेदन की मांग की गई है। बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय ने उपयुक्त उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 18 अक्टूबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है।

गौरतलब है की बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक लगातार बिहार के दौरे पर रहते हैं। बिहार सरकार के पास अपना हेलीकॉप्टर भी है, लेकिन अस्थाई तौर पर कोई विमान चालक नहीं है। अतः मंत्रिमंडल सचिवालय ने 5:30 लाख प्रति महीने वेतन पाने के योग्य एक विमान चालक के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है। 

बता दें कि संविदा पर नियुक्त होने वाले पायलट को प्रतिमाह कम से कम 5.5 लाख का वेतन दिया जाएगा। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में कहा गया है कि विमान चालक की नियुक्ति साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी।

बताया गया है कि चयनित विमान पायलट को 2 पॉइंट 75 लाख विशेष भत्ता मिलेगा साथ ही प्रति घंटे उड़ान पर अलग से 5 हजार मिलेंगे। कुल मिलाकर कुल मिलाकर संविदा पर नियुक्त होने वाले विमान पायलट को साढे पांच लाख प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।


Suggested News