बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा के 39 शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, वरीय वेतनमान की सूची में हुए शामिल

नवादा के 39 शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, वरीय वेतनमान की सूची में हुए शामिल

नवादा : उच्च न्यायालय पटना के आदेश के उपरांत शिक्षा विभाग पटना निदेशक ने वरीय वेतनमान के लिए 496 योग्यताधारी शिक्षकों की सूची जारी की है। सूची में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को शामिल किया गया है। 

शिक्षा   विभाग की ओर से जारी इन 496 शिक्षकों की लिस्ट में नवादा जिले के 39 शिक्षक भी शामिल है। वरीय वेतनमान की सूची में शामिल होने की खबर सुनने के बाद इन शिक्षकों में काफी खुशी की लहर है।

बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेशनाथ पासवान ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ की मांग पर शिक्षकों को वेतनमान का लाभ हासिल हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना के प्रयास से विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों को तोहफा दिया है। 

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा उच्च योग्यताधारी इंटरमीडिएट से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से वेतनमान एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को वरीय वेतनमान देने का आदेश निर्गत किया गया है।

आदेश निर्गत किये जाने पर नियमित शिक्षकों में काफी खुशी है। जिलाध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना को बधाई दी है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News