बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 30 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी किया आदेश, अब जल्द मिलेगा नियोजन पत्र

बिहार के 30 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी किया आदेश, अब जल्द मिलेगा नियोजन पत्र

पटना : बिहार के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों तीस हजार शिक्षकों के नियोजिन के लिए योग्य और अंतिम रुप से चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. 

सरकार ने फैसला किया है कि माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों तीस हजार शिक्षकों के नियोजिन के लिए योग्य और अंतिम रुप से चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही नियोजन पत्र दे दिया जाएगा. 


जानकारी के मुताबिक अनलॉक-1 के होते ही यह तैयारी शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री का कहना है कि निदेशालय को स्थितियों की समीक्षा कर शीघ्र नियोजन पत्र वितरण के लिए कार्यक्रम तय करने का आदेश दे दिया गया है.

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का कहना है कि कोरोना के संक्रमण की वजह से नियोजन पत्र नहीं बांटा जा सका था. हालात सामान्य होने पर राज्य की सभी पंचायतों में 9वीं की पढ़ाई शुरू करनी है. ऐसे में माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों को 30 हजार शिक्षक मिल जाते तो बच्चों को काफी फायदा होता.

Suggested News