बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर....बहुत जल्द EPF का मिलेगा लाभ,शुरू हुई तैयारी

बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर....बहुत जल्द EPF का मिलेगा लाभ,शुरू हुई तैयारी

PATNA : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को बहुत जल्द भविष्य निधि का लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को विधि विभाग ने अपनी सहमति दे दी है और इसी के साथ 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को EPF की सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

विभाग भविष्य निधि का लाभ नियोजित शिक्षकों को देने को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। ईपीएफ देने को लेकर वित्तीय बोझ कितना पड़ेगा इसको लेकर शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग के साथ आवश्यक बैठक भी की है।

बता दें कि बिहार के सभी नियोजित शिक्षक ईपीएफ की सुविधा से वंचित हैं इसको लेकर शिक्षकों की ओर से पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 3 माह के अंदर सभी नियोजित शिक्षकों को  EPF का लाभ देने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों को EPF लाभ सुनिश्चित करने का जिम्मा भविष्य निधि कार्यालय को दिया था और 60 दिनों के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा था। उसी आलोक में शिक्षा विभाग ने सुविधा देने संबंधी प्रस्ताव को विधि विभाग से परामर्श मांगा जिस पर अब मंजूरी मिल गई है।

लिहाजा बहुत जल्द ही नियोजित शिक्षकों को भविष्य निधि का लाभ मिलने लगेगा।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News