बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मैट्रिक फेल युवाओं के लिए खुशखबरी, बिहार के इस शहर में आज सीधे मिलेगी नौकरी, सैलरी 25 हजार तक

मैट्रिक फेल युवाओं के लिए खुशखबरी, बिहार के इस शहर में आज सीधे मिलेगी नौकरी, सैलरी 25 हजार तक

BEGUSARAI : आज के समय में जब बड़े-बड़े संस्थानों से डिग्री लेकर युवाओं को नौकरी के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में मैट्रिक फेल युवाओं को नौकरी मिल पाना कितना मुश्किल होगा, यह समझना मुश्किल है। लेकिन बिहार के बेगूसराय में श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रखंड वार नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप की खास बात यह है कि यहां मैट्रिक पास युवाओं के साथ मैट्रिक फेल लोग भी नौकरी पाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। हालांकि इस कैंप में सिर्फ पुरुषों को ही इंट्री दी जाएगी।

बेगूसराय नियोजन अधिकारी राणा अमितेश के मुताबिक इस जॉब में पहली बार मैट्रिक बेरोजगारों को भी रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है। यहां पर 21 से लेकर 35 वर्ष उम्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी. इस बार सुरक्षा कर्मी के पोस्ट पर मैट्रिक फेल या पास 200 बेरोजगारों को 15000 से 25000 वेतन पर चयन किया जाएगा।

सिक्योरिटी एजेंसी SIS द्वारा होनी है नियुक्ति

दरअसल, यह नियुक्ति दुनिया की सबसे बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी में शामिल एसआईएस द्वारा की जा रही है। SIS लिमिटेड सेंटर मुजफ्फरपुर के द्वारा बेरोजगारों का चयन करेगी. यहां 3 पोस्ट पर बेरोजगार युवाओं का चयन कर देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का मौका प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। सुपरवाइजर और सीआईटी के पोस्ट पर इंटर पास बेरोजगारों को 14500 से 27000 तक के वेतन पर देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने का मौका दिया जाएगा

प्रखंडों में होगा जॉब कैंप

विभागीय जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर को बरौनी प्रखंड , 15 सितंबर को तेघड़ा प्रखंड , 16 सितंबर मटिहानी प्रखंड , 18 सितंबर को बछवाड़ा प्रखंड , 20 सितंबर मंसूरचक प्रखंड , 21 सितंबर नावकोठी प्रखंड, 22 सितंबर चेरीया बरियारपुर प्रखंड, 23 सितंबर साहेबपुर कमाल प्रखंड , 25 सितंबर बखरी प्रखंड , 26 सितंबर वीरपुर प्रखंड, 27 सितंबर डंडारी प्रखंड , 29 सितंबर गढ़पुरा प्रखंड 30 सितंबर बलिया प्रखंड, जबकि अक्टूबर महीने में 2 अक्टूबर छौराही प्रखंड , 3 अक्टूबर को खोदावंदपुर प्रखंड, 4 अक्टूबर भगवानपुर प्रखंड और 5 अक्टूबर को शाम्हो प्रखंड परिसर में जॉब कैंप आयोजित की जाएगी

Suggested News