बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाहर फंसे लोगों के लिए गुड न्यूज, बस बुक कर आ सकते हैं अब बिहार, किराया भी देगी नीतीश सरकार

बाहर फंसे लोगों के लिए गुड न्यूज, बस बुक कर आ सकते हैं अब बिहार, किराया भी देगी नीतीश सरकार

पटना : लॉकडाउन के बीच बिहार के बाहर फंसे हुए लोगों के लिए गुड न्यूज है. लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों से लौटने के लिए श्रमिक और छात्र निजी बस बुक करके बिहार लौट सकते हैं. 

नीतीश सरकार ने यह साफ किया है कि लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों से लौटने के लिए श्रमिक और छात्र सामूहिक रुप से निजी बस बुक कर बिहार लौट सकते हैं बस का किराया के भुगतान भी सरकार करेगी. लेकिन इससे पहले उन्हें सरकार को इसकी जानकारी देनी होगी.सरकार ने स्पष्ट किया है कि छोटे वाहन किराये पर लेकर लौटने वालों को कोई किराया का भुगतान नहीं किया जाएगा.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने यह बताया है कि बाहर फंसे लोगों को किसी तरह की परेशाना ना हो इसलिए यह व्यवस्था की गई है.लेकिन बाहर से लौटने वाले श्रमिकों और छात्रों को राज्य सरकार के गाइलाइन को अनुसरण करना होगा. जानकारी के मुताबिक कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों के बस में बैठने के पहले और गंतव्य तक पहुंचने के बाद बसो को सेनेटाइज करवाया जाएगा. इसके साथ ही बस में बैठने वालो को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का पालन करना होगा.

Suggested News