चौसा स्टेशन पर बनेंगे गुड्स शेड,व्यवसाईयों को समान मनाने और भेजने में होगी सुविधा,एडीआरएम ने किया निरीक्षण

चौसा स्टेशन पर बनेंगे गुड्स शेड,व्यवसाईयों को समान मनाने और भेजने में होगी सुविधा,एडीआरएम ने किया निरीक्षण

PATNA : दानापुर रेल अनुमण्डल के एडीआरएम आधार राज दोपहर 2 बजे के करीब चौसा स्टेशन के पास अपनी  निरीक्षण यान गरुण से पहुंचे। जिनकी गरुण लूप लाइन में करीब 20 मिनट तक खड़ी रही।जहां पहुंचे स्टेशन मास्टर से बात कर स्टेशन पर मूल भूत सुविधाओं से अवगत हुए।वही सूचना पर पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज यादव भी पहुंच चौसा स्टेशन पर पहुंचने  वाले यात्रियों के परेशानियों से अवगत कराया।साथ ही कोरोनाकाल मे जिन ट्रेनों का ठहराव बन्द किया गया।उसको फिर से बहाल करने की मांग उठाई।

वही एडीआरएम द्वारा जब निरीक्षण का मुख्य कारण पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि कुल्हड़िया और डुमराँव के साथ चौसा स्टेशन को भी व्यवसाय की दृष्टिकोड से  डेवलप किया जाएगा। फिलहाल यहाँ गुड्स शेड बनाया जाएगा। जिसके लिए निरीक्षण के मुख्य उद्देश्य है।जहां से व्यपारी  अपने समनो को यहां  आसानी से मंगा और भेज सकते है। 

वही आने वाले नए साल मे यह स्टेशन मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित होगा। करीब 20 मिनट तक चौसा स्टेशन के पास रुकने के बाद  अपने गरुण से दिलदारनगर UPके लिए निकल गए।


Find Us on Facebook

Trending News