बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पांच हजार टन सीमेंट लेकर जा रही मालगाड़ी हुई डिरेल, आगरा-दिल्ली रूट पर आवागमन ठप

पांच हजार टन सीमेंट लेकर जा रही मालगाड़ी हुई डिरेल, आगरा-दिल्ली रूट पर आवागमन ठप

MATHURA :  बड़ी खबर मथुरा से सामने आई है, जहां आगरा-दिल्ली रूट पर शनिवार की सुबह मालगाड़ी पलट गई। इस हादसे में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से डिरेल हो गए, जिसके कारण रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है। घटना की सूचना के बाद रेलवे द्वारा तत्काल ट्रैक को खाली करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं इस रूट से गुजरनेवाली तीन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं 16 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

बताया गया कि भूतेश्वर वृंदावन रोड स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ है। जहां शनिवार तड़के चार बजे यह घटना हुई है। रेलवे के अनुसार मालगाड़ी राजस्थान में एक सीमेंट कंपनी की साइड से 5280 टन सीमेंट लेकर गाजियाबाद  जा रही थी। इसी दौरानआगरा-दिल्ली रूट के भूतेश्वर वृंदावन रोड स्टेशन के बीच मालगाड़ी के इंजन के तीसरे वैगन से 17वें वैगन तक कुल 15 डिब्बे रेल ट्रैक से डिरेल हो गए। कई डिब्बे पलट गए हैं। हादसे से तीनों लाइन- अप, डाउन और तीसरी लाइन बाधित हुई है।

दिल्ली जानेवाली कई ट्रेनें बाधित

मालगाड़ी पलटने के कारओं दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-चेन्नई की ट्रेनें बाधित हैं। रेलवे की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। वहीं हादसे के कारण रूट की तीन ट्रेनों निजामुद्दीन-दुर्ग (22868 ), आगरा कैंट-पलवल ( 04495), गाजियाबाद–मथुरा ( 04420 को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा 16 ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा गया है।

इन ट्रेनों का बदलना पड़ा रूट

  • इंदौर-अमृतसर 19325 अब बदले रूट बरास्ता-आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी से चलेगी।
  • जबलपुर-निज़ामुद्दीन 12121 बदले रूट बरास्ता-आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली -गाजियाबाद-निजामुद्दीन से चलेगी।
  • भोपाल–नई दिल्ली 12155 बदले रूट बरास्ता-आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली -गाजियाबाद-निजामुद्दीन से चलेगी।
  • नांदेड-अमृतसर 12751 बदले रूट बरास्ता-मथुरा-अलवर-रेवाड़ी से चलेगी।
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस–निजामुद्दीन 22221 बदले रूट बरास्ता-आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाजियाबाद-निजामुद्दीन से चलेगी।
  • योगनगरी ऋषिकेश–पुरी 18478 बदले रूट बरास्ता-मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा-टूंडला-कानपुर-प्रयागराज -मानिकपुर-कटनी से चलेगी।
  • जम्मू तवी–पुणे 11078 बदले रूट बरास्ता-गाजियाबाद -अलीगढ- मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट से चलेगी।
  • बंगलुरू–नई दिल्ली 12627 बदले रूट बरास्ता- आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाजियाबाद से चलेगी।
  • चेन्नई–निजामुद्दीन 12433 बदले रूट बरास्ता- आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाजियाबाद से चलेगी।
  • चेन्नई–निजामुद्दीन 12269 बदले रूट बरास्ता- आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाजियाबाद से चलेगी।
  • नांदेड–अमृतसर 12715 बदले रूट बरास्ता- मथुरा-अलवर-रेवाड़ी से से चलेगी।
  • जबलपुर-निजामुद्दीन 12192 बदले रूट बरास्ता- आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -गाजियाबाद से चलेगी।
  • पुरी-योगनगरी ऋषिकेश 18477 बदले रूट बरास्ता- आगरा कैंट -मितावली -एत्मादपुर -खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी से चलेगी।
  • यशवंतपुर-निजामुद्दीन 2629 बदले रूट बरास्ता- आगरा कैंट-एत्मादपुर -मितावली -खुर्जा-हापुड़-मेरठ सिटी से चलेगी।
  • फिरोज़पुर-छिंदवाड़ा 14624 बदले रूट बरास्ता- गाज़ियाबाद-अलीगढ़-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट से चलेगी।
  • देहरादून-इंदौर 14318 बदले रूट बरास्ता- मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा-टूंडला- इटावा-भिंड-ग्वालियर से चलेगी।

Suggested News