बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंसान की इस उप्लब्धि को सम्मान देते हुए गूगल ने बनाया ये शानदार डूडल

इंसान की इस उप्लब्धि को सम्मान देते हुए गूगल ने बनाया ये शानदार डूडल

N4N DESK: आज से करीब 44 साल पहले साल 1974 में इंसान ने पृथ्वी से तारों को पहला रेडियो मैसेज भेजा था. इंसान की इस उपलब्धि को सम्मान देते हुए गूगल ने शुक्रवार 16 नवंबर को एक डूडल तैयार किया है. गूगल ने आरसीबो मेसेज (Google Doodle On Arecibo Message) का एक शानदार डूडल बनाया है.

इंसानों द्वारा भेजा गया ये रेडियो मैसेज 3 मिनट का था जिसमें 1,679 बाइनरी डिजिट्स थे. इन्हें एक ग्रिड यानी 23 कॉलम और 73 पंक्तियों में व्यवस्थित किया जा सकता था. नंबरों की इस सीरीज का लक्ष्य सितारों का वह समूह था जो पृथ्वी से 25,000 प्रकाश साल की दूरी पर स्थित था.यह ब्रॉडकास्ट काफी शक्तिशाली था, लेकिन आज तक इसका रिस्पॉन्स मैसेज नहीं मिला है. 

गूगल के अनुसार अरसीबो मैसेज को अपने टार्गेट तक पहुंचने में करीब 25 हजार साल का वक्त लगेगा, इसलिए इंसान को इसके लिए लंबे समय तक इंतजार करना होगा. अभी तक ये मैसेज सिर्फ 259 ट्रिलियन माइल तक ही पहुंच पाया है. ऐसे में हमें लंबे समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि मैसेज का रिस्पॉन्स कब आएगा ये कोई नहीं जानता. 

Suggested News