बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपने चार साल पुराने ऐप को Google कर रहा बंद

अपने चार साल पुराने ऐप को Google कर रहा बंद

N4N Desk: गूगल अपने यूजर के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लांच करते रहता है और अपने पुराने फीचर्स को हटा भी देता है. गूगल का Inbox ऐप अब आधिकारिक तौर पर शटडाउन होने वाला है. कंपनी यूजर्स को मार्च तक का टाइम देगी. इस दौरान यूजर्स इन्बॉक्स से जीमेल पर अपने डाटा को शिफ्ट कर सकते हैं. कंपनी ने लगभग चार साल पहले गूगल इन्बॉक्स लॉन्च किया था. इसमें कई नए और बेहतरीन फीचर्स दिए गए थे 

गूगल की तरफ से 22 अक्टूबर 2014 को सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग लिखा था जिसमें इस इन्बॉक्स ऐप के फीचर्स के बारे में बताया गया था. कंपनी के मुताबिक इस ऐप में एंडवास्ड बनाया गया ताकि ईमेल को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज किया जा सके. एक नजर में सभी जानकारियां मिल जाएं.

शुरुआत में इस ऐप को लिमिटेड रखा गया और जिसे इसमें दिलचस्पी थी वो गूगल को ईमेल करके इन्वाइट रिक्वेस्ट कर सकते थे. हालांकि काफी बाद में इसे पब्लिक किया गया और इसे सभी के लिए पेश किया गया. मार्च 2019 से यह ऐप कंपनी इसे खत्म करने वाली है.

गूगल ने हाल ही में जीमेल वेब को पूरी तरह से रीडिजाइन किया है. अब जीमेल में ही इनबॉक्स के सारे फीचर्स को दाल दिया गया है, जीमेल को ही एडवांस कर दिया गया है 

Suggested News