गोपालगंज... जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। दोनो युवक सगे भाई हैं। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, गंभीर हालत में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुचायकोट के पोखरभिंडा गांव के समीप एनएच-28 की घटना में एक भाई की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं दूसरे को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।