गोपालगंज में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने अपराधियों को पीटकर मार डाला

Gopalganj: जिले के कुशीनगर के रामपुर बंगरा से बड़ी खबर आ रही है जहां दो लोगों की हत्या हो गई है. पहले अपराधियों ने एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने अपराधियों की पीट पीटकर हत्या कर दी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि कुचायकोट के उत्क्रमित विद्यालय में पकड़ी के शिक्षक सुधीर पढ़ाते थे.